बिना पंजीकरण चल रहे ट्रैक्टर होंगे जब्त
उपायुक्त ने चंबा में अवैध खनन पर अंकुश लगाने को जारी किए निर्देश, खनन के लिए इस्तेमाल रास्ते भी होंगे बंद
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ाई से कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी अधिकृत विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वयन स्थापित कर अवैध खनन पर प्रभावी निगरानी के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि बिना पंजीकरण के ट्रक्टरों को उपयोग में लाकर नियमों के अवहेलना की जा रही है। उन्होंने बिना पंजीकरण के चल रहे ट्रैक्टरों को जब्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन के लिए प्रयोग किए जाने वाले रास्तों को भी तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। वह मंगलवार को कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने सभी अधिकृत विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वयन स्थापित कर अवैध खनन पर प्रभावी निगरानी के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।
उन्होंने अवैध खनन के मामलों में सामूहिक प्रयास की जरूरत पर बल देते हुए पुलिस विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खनन विभाग, पुलिस व वन विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन को लेकर प्रभावी कदम उठाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, वन मंडलाधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमारए, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, भटियात पारस अग्रवाल, डलहौजी अनिल भारद्वाज व सलूणी नवीन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
छह महीने में वसूला 11 लाख 71 हजार रुपए जुर्माना
बैठक में महाप्रबंधक उद्योग एवं खनन अधिकारी चंद्रभूषण ने बताया कि विभाग द्वारा 298 चालान किए गए हैं और गत छह महीनों में 11 लाख 71 हजार रुपए की धनराशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App