उचित मूल्य पर ही खरीदेंगे धान, संदीप सिंह बोले, किसानों का हक मारने वालों पर शिकंजा कसेगी सरकार
मुकेश डोलिया — पिहोवा
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि धान खरीद को लेकर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनके दाने-दाने की उचित कीमत मिलने से साथ-साथ कालाबाजारी, घूसखोरी करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाए, क्योंकि ऐसे लोगों की वजह से सरकार की वे सुविधाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती, जो डायरेक्ट किसानों को मिलनी चाहिए। राज्य मंत्री अनाज मंडी में खरीद प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात भी की। मंडी प्रधान नंदलाल सिंगला, लखविंदर लक्खा, कश्मीरी लाल आदि ने बताया कि मंडी में गेट पास को लेकर बेहद परेशानी हो रही है। गेट पास कटवाने के लिए कई कई घंटे लाइनों में लगना पड़ता है।
जिससे खरीद का काम प्रभावित होने के साथ.साथ लिफ्टिंग भी सही तरीके से नहीं हो पा रही। राज्य मंत्री ने एसडीएम सोनू रामए मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि मैन पॉवर और काउंटर बढ़ाकर किसी भी तरीके से गेट पास की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसके अलावा लिफ्टिंग के काम में भी तेजी लाई जाए। मार्केट कमेटी के सचिव चंद्र सिंह ने राज्य मंत्री को बताया कि पहले धान की खरीद पहली अक्टूबर से शुरू होनी थी, लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने इसे समय से पहले शुरू कर दिया। जो व्यवस्थाएं एक अक्तूबर तक की जानी थी।