HP News : शिक्षा विभाग में 3334 पद खाली, प्रवक्ता संघ ने सरकार से सीटों को भरने की उठाई मांग

By: Nov 15th, 2023 10:03 pm

विशेष संवाददाता-शिमला

प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अधीन प्रवक्ता के 3334 पद रिक्त चल रहे हैं। राजकीय टीजीटी कला संघ प्रदेश महासचिव ने बताया कि वर्तमान में फिजिक्स के 142, केमिस्ट्री के 161, बायोलॉजी के 81, गणित के 165, इतिहास के 262, अंग्रेजी के 250, हिंदी के 283, राजनीति विज्ञान के 315, अर्थशास्त्र के 120, भूगोल के 40, संस्कृत के 60, समाजशास्त्र के 18, संगीत के 25, गृह विज्ञान के चार, कॉमर्स के 423, आईपी विषय के 985 पद रिक्त पड़े हैं। आईपी विषय में केवल सीधी भर्ती की जाती है जबकि इस विषय के लिए भी पदोन्नति का प्रावधान होना चाहिए। इस तरह कुल 3334 रिक्त पद उपलब्ध हैं इसमें से अगर आईपी यानी कम्प्यूटर शिक्षा विषय को कुल पदों से निकाल दिया जाए तो 2349 पद भर्ती और पदोन्नति में रिक्त चल रहे हैं।

इनमें से आधे पद यानी 1175 पद टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति से भरे जा सकते हैं। महासचिव ने बताया कि प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 585 प्रवक्ता पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के बाद भी प्रवक्ता कैडर में 2749 पद रिक्त रह जाएंगे। ऐसे में टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति के लिए चार माह से लंबित 600 टीजीटी शिक्षकों की पदोन्नति सूची अति शीघ्र जारी करनी चाहिए ताकि शिक्षक और शिक्षार्थी हितों की रक्षा की जा सके। महासचिव ने बताया कि संघ इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मिलेगा ताकि प्रोमोशन लिस्ट शीघ्र जारी करने हेतु उचित कदम उठाए जा सकें। बैकलॉग प्रोमोशन से क्लीयर करने की मांग भी संघ ने प्रदेश सरकार से उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App