सोलन की 35 पंचायतें हुईं टीबी मुक्त
स्वास्थ्य विभाग की मुहिम लाई रंग, आकलन के बाद पंचायतों को मिलेगा सम्मान
निजी संवाददाता-सोलन
टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से छेड़ी गई मुहिम रंग लाने लगी है। जिला भर में 35 पंचायते टीबी मुक्त हो चुकी हैं, जिनका आंकलन स्वास्थ्य विभाग साल के अंत में करेगा, जिसके बाद पंचायतों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीबी से ग्रस्त 800 लोगों का उपचार चल रहा है। जोकि दवाई खा रहे हैं। यही नहीं टीबी के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। जो औसत पहले 900 से 1000 के बीच थी।
वह अब कम होकर 700 से 800 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए गए कैंपों को फायदेमंद बता रहा है। स्वास्थ्स विभाग के अनुसार जिला भर में 240 पंचायतें हैं, जिसमें से 150 के करीब टीबी मुक्त पंचायत होने का लक्ष्य जल्द पूरा कर लेंगी, जिसके लिए लोगों को जागरूक करने की प्रकिया जारी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय सिंह ने बताया कि जिला भर से लगाए गए कैंप कारगार साबित हुए है। जिला में 35 पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी है, जिन्हें संबंधित बीडीओ के द्वारा सत्यापित किया जा चुका है। लेकिन इन पंचायतों का आकलन स्वास्थ्य विभाग साल के अंत में करेगा, जिसके बाद उन्हें सम्मानित किया जाएगा।