जिला के 97000 लोगों को अब तीसरे दिन पानी

By: Nov 22nd, 2023 12:10 am

मेवा लगवालती योजना के नए परकुलेशन वैल का काम शुरू

सुरेंद्र ठाकुर-हमीरपुर
जिला के 97 हजार पेयजल उपभोक्ताओं को अब तीसरे दिन पानी की आपूर्ति होगी। जिला की सबसे बड़ी मेवा लगवालती पेयजल योजना के नए चार परकुलेशन वैल का कार्य शुरू हो गया है। ब्यास नदी पर संचालित होने वाली मेवा लगवालती पेयजल योजना के अब दस परकुलेशन वैल हो जाएंगे। नए बन रहे परकुलेशन वैल में पुराने परकुलेशन वैल से पानी का रिसाव हो रहा है। इस वजह से योजना की वर्किंग प्रभावित हुई है। योजना की वर्किंग प्रभावित होने के कारण अब उपभोक्ताओं को तीसरे दिन पानी की आपूर्ति की जाएगी। गर्मियों के मौसम में उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े इसके लिए चार नए परकुलेशन वैल बनाए जा रहे हैं।

गर्मियों के सीजन में पेयजल किल्लत का सामना न करने पड़े इसलिए 67.47 करोड़ की मेवा लगवालती पेयजल योजना के साथ 38 करोड़ की पेयजल योजना को अटैच किया जा रहा है। कुल मिलाकर मेवा लगवालती पेयजल योजना को करोड़ों की लागत से अपग्रेड करने का कार्य चल रहा है। अपग्रेडेशन कार्य के चलते ही पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। यहां से पर्याप्त मात्रा में पानी लिफ्ट नहीं हो पाएगा। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संयम बनाए रखें सर्दियों के मौसम में पानी की उतनी ज्यादा खपत नहीं होती, ऐसे में इस मौसम में परकुलेशन वैल का कार्य करना आसान है। मेवा लगवालती पेयजल योजना 214 गांवों को पानी की आपूर्ति कर रही है। फिलहाल इनके निर्माण कार्य के दौरान पुराने परकुलेशन वैल से इनमें रिसाव हो रहा है। जैसे ही परकुलेशन वैल बनकर तैयार हो जाएंगे पानी की नियमित आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। (एचडीएम)

मेवा लगवालती पेयजल योजना के लिए चार नए परकुलेशन वैल का निर्माण किया जा रहा है। पुराने परकुलेशन वैल का पानी नए में पहुंच जाने से पर्याप्त मात्रा में पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं को तीसरे दिन पानी की आपूर्ति होगी। गर्मियों में उपभोक्ताओं को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए सर्दियों में चार नए परकुलेशन वैल का कार्य किया जा रहा है। उपभोक्ता विभाग का सहयोग करें ताकि निर्वाध नए परकुलेशन वैल का निर्माण कार्य पूरा हो सके। विभाग लोगों को बेहतर पेयजल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है
ई. राकेश कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग ऊहल


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App