असली नेता धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगता; प्रियंका का तंज, बीजेपी की नीति बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की
अजमेर में प्रियंका का बीजेपी पर तंज, बीजेपी की नीति बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की
एजेंसियां — जयपुर
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वढेरा ने सोमवार को कहा कि जो लोग धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगते हैं, वे अपने काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकते। प्रियंका ने केकड़ी (अजमेर) में चुनावी जनसभा में यह बात की। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी पर एक तरह से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि धर्म की बात, जाति की बात चुनाव के समय क्यों होती है? जो नेता चुनाव के समय यह बात कर रहा है, इसका मतलब है कि इसके आधार पर वोट मांग रहा है। वह कह रहा है कि धर्म या जाति के आधार पर वोट दो, तो इसका मतलब है कि वह काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकता। उन्होंने लोगों से जागरूकता के साथ और सरकार के काम के आधार पर मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि …आपको सोचना पड़ेगा कि धर्म और जाति की बात चुनाव के समय क्यों होती है…असली नेता जिसने आपके लिए काम किया है, वे काम के आधार पर वोट मांगते हैं…उनकी (बीजेपी) मध्य प्रदेश में 18 साल से सरकार है, लेकिन वे जब मंच पर खड़े होते हैं, एक काम का नाम नहीं लेते… वहां भी वे धर्म और जाति के बारे करते हैं और उसी के आधार पर वोट मांगते हैं…। प्रियंका ने आरोप लगाया कि बीजेपी की नीति बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की है, वह गरीबों और मध्यम वर्ग के बारे में नहीं सोचती। उन्होंने कहा कि आपसे खींचना और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचना। यह उनकी नीति है।