हमीरपुर के अनीश महाजन बने पायलट, बिस्तारा एयरलाइंस में देंगे सेवाएं
हमीरपुर। हमीरपुर के लाड़ले अनीश महाजन ने प्रतिष्ठित बिस्तारा एयरलाइंस में फस्र्ट ऑफिसर के तौर पर ज्वॉइन किया है। वह हमीरपुर के गांधी चौक के स्थायी निवासी हैं। हमीरपुर में जन्मे अनीश ने अपनी दस जमा दो की परीक्षा दिल्ली से पास की, जहां उनके पिता गिरीश महाजन एयर इंडिया में सर्विस इंजीनियर थे।
गिरीश महाजन की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में हुई और एयरो नॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वह एयर इंडिया में भर्ती हुए। अनीश महाजन ने कामर्शियल पायलट का प्रशिक्षण भोपाल मध्य प्रदेश से ग्रहण किया तथा एविएशन में स्नातक शिक्षा के बाद वह कमर्शियल पायलट बने। उनके दादा ओपी गुप्ता राज्य सरकार में खाद्य आपूर्ति विभाग में वरिष्ठ अधिकारी थे। उनके पायलट बनने पर उनकी माता ऋतु महाजन ने कहा कि यह उनके बेटे की कड़ी मेहनत का फल है।
पायलट बनने पर अनीश महाजन का कहना है कि यह उनके पिता गिरीश महाजन का सपना था, जिसे साकार कर वह स्वयं की गौरान्वित महसूस करते हैं। उनका कहना है कि उन्हें हिमाचली संस्कृति और जीवन शैली बहुत पसंद है और वह हमेशा मातृ भूमि से प्रेरणा लेते हैं।