आयशर स्कूल में वार्षिक खेल संगम-2023 का आगाज

By: Nov 22nd, 2023 12:10 am

निजी संवाददाता-परवाणू
हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में एथलेटिकिज्म और सौहार्द के एक शानदार उत्सव में आयशर स्कूल परवाणू ने अपने बहुप्रतीक्षित खेल संगम-2023 वार्षिक खेल सप्ताह की घोषणा की। वार्षिक खेल संगम 25 नवंबर तक आयशर स्कूल के परिसर में होगा। सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम प्रतिभा, एकता और खेल कौशल के गतिशील प्रदर्शन का वादा करता है, जिसमें प्री-नर्सरी से 12वीं तक के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। आयशर स्कूल परवाणू में होने जा रहे इस महा खेल संगम में आयु समूहों के अनुसार सावधानी पूर्वक आयोजित खेल आयोजनों की एक विविध श्रृंखला प्रतिभागियों और दर्शकों को समान रूप से आकर्षित करेगी।

जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ से लेकर रणनीतिक शटल दौड़, सुंदर लंबी कूद, थ्रो-बॉल और मनमौजी नींबू दौड़ और जिग-जैग दौड़ जैसे खेल आयोजन इस खेल संगम में सुनिश्चित करेगा कि हर किसी के लिए यह कुछ न कुछ रोमांचकारी जरूर हो। प्रधानाचार्य दीपक सिंघि नें कहा की जितना महत्व हमारे जीवन में पढ़ाई का है उतना की महत्व खेलों का भी है। उन्होंने कहा की खेल हमारे शरीर को हमेशा स्वस्थ रखता है और स्वस्थ शरीर हमारे मस्तिष्क को स्वच्छता एवं शांति प्रदान करता है। दिपक सिंघि ने कहा की आज का युवा नशे की और आकर्षित होता जा रहा है और खेल ही एक मात्र उपाय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App