वन मित्रों के लिए आवेदन कल से
सिरमौर के चारों वन मंडलों में होगी भर्ती, दो सौ युवाओं को मिलेगा रोजगार
कार्यालय संवाददाता- नाहन
जिला सिरमौर के वन महकमें में वन बीट क्षेत्र में वनों के संरक्षण व पंचायतों के साथ समन्वय बनाकर वनों को बचाने के लिए तैनात किए जाने वाले वन मित्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो रही है। जिला के सभी चार वन मंडलों में इस दौरान वन मित्र भर्ती होंगे। प्रदेश सरकार की वन मित्र योजना के तहत जिला सिरमौर में लगभग 175 से 200 के लगभग वन मित्र तैनात किए जाने हैं। वन मित्र सभी वन बीट क्षेत्र में तैनात होंगे, जिसमें वन मंडल रेणुकाजी, नाहन, पांवटा साहिब व राजगढ़ शामिल हैं। जानकारी के अनुसार वन मित्र जहां पंचायत के लोगों से कॉडिनेशन कर वनों के संरक्षण के लिए गांव व पंचायत वासियों को जागरूक करेंगे। वहीं वनों की आगजनी, अवैध कटान, अवैध वन्य प्राणियों का शिकार इत्यादि में विभाग की मदद करेंगे। गौर हो कि जिला सिरमौर में वन क्षेत्र के अलावा रेणुकाजी, सिंबलवाड़ा व चूड़धार शृंखला वाइल्ड लाइफ एरिया के तहत भी आती है, जिसमें वन्य प्राणियों के संरक्षण के अलावा दुर्लभ जड़ी-बूटियों का भी संरक्षण वन विभाग के हवाले रहता है।
ऐसे में अब वन मित्र योजना के तहत विभाग वन्य प्राणी बीट क्षेत्र की जिम्मेवारी वन मित्रों की तय करेगा। वन वृत्त नाहन के तहत सभी चार वन मंडलों में वन मित्र की तैनाती की जानी है। जिला सिरमौर में चारों वन मंडलों में पौने दो सौ के लगभग वन मित्र रखे जाएंगे। वहीं वन मित्र को प्रतिमाह 10 हजार की राशि फिक्स वेतन भी दिया जाएगा। जिसके लिए वन महकमें ने जारी सूचना में कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित वन मित्र योजना के तहत वन महकमें शामिल किए जाने की प्रक्रिया को 30 नवंबर से आरंभ किया जा रहा है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को वन विभाग की वेबसाइट अथवा संबंधित क्षेत्र के रेंज ऑफिसर ऑफिस में आवेदन करना होगा। वन वृत्त नाहन के अरण्यपाल बसंत किरण ने बताया कि सभी वन मंडलों में वन मित्र योजना के लिए आवेदन जमा करवाने की तिथि 30 नवंबर निर्धारित कर दी गई है। जबकि जनजातीय क्षेत्रों के लिए 15 जनवरी तक आवेदन जमा करवाने की तिथि को निर्धारित किया गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App