तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा बाइक सवार; महर्षि वाल्मीकि चौक छोटाबांस के पास हादसा, मौके पर तोड़ा दम

By: Nov 22nd, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता — रादौर

शहर के जेएमआईटी कालेज के पास एक 42 वर्षीय व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान गांव पालेवाला के अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार अनिल राणा उर्फ टीटू निवासी पालेवाला अपनी 17 वर्षीय बेटी को जेएमआईटी कालेज में छोडऩे जा रहा था। जब वह बेटी को कालेज से छोडक़र वापस आ रहा था तभी महर्षि वाल्मीकि चौक छोटाबांस के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से अनिल राणा की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। तभी गाड़ी चालक एक व्यक्ति ने बस स्टैंड रादौर के पास डंपर के आगे कार रोककर डंपर को रोका।

ड्राइवर डंपर को छोडक़र मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल यमुनानगर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। अनिल राणा गांव पालेवाला में डिपो होल्डर का काम करता था। अनिल राणा एक 14 वर्षीय बेटे व 17 वर्षीय लडक़ी का पिता था। अनिल राणा की मौत से गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। थाना रादौर प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सडक़ दुर्घटना के बाद डंपर को कब्जे में लिया गया है। वहीं, मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, लंबे समय से स्थानीय लोग एसके रोड पर ट्रैफिक लाइटें लगवाने की मांग करते आ रहे है।