तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
नालागढ़ के झिड़ीवाला में पेश आया दर्दनाक हादसा, बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल
विपिन शर्मा-नालागढ़
औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत झिड़ीवाला में एक तेज पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है, जबकि घायल का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा मंगलवार शाम छह बजे झिड़ीवाला के नजदीक पेश आया।
मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र वलदेव सिंह निवासी महादेव तहसील नालागढ़ जिला सोलन और घायल व्यक्ति (चालक) की विजय कुमार पुत्र भजन लाल निवासी गांव मक्कोवाल जिला रोपड़ पंजाब के तौर पर हुई है। पुलिस को दिए में प्रत्यक्षदर्शी दविंद्र सिंह निवासी गांव महादेव ने बताया कि वे कार में पंजैहरा से झिड़ीवाला की तरफ आ रहा था तो आर्यन स्कूल के पास एक बाइक को तेज रफ्तार पिकअप ने गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी, जिसकी टक्कर लगने से दोनों सवार बाइक के साथ सडक़ पर गिर गए, जिससे एक की मौके पर मौत होग, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। डीएसपी बद्दी प्रिंयक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App