नेशनल हाई-वे 103 पर ट्रक से टकराई कार

By: Nov 29th, 2023 12:54 am

निजी संवाददाता-भोटा
शिमला से धर्मशाला नेशनल हाई-वे 103 पर भोटा पैट्रोल पंप के पास एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जोरदार टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए। एयरबैग खुल जाने से चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों को जमघट लग गया तथा पुलिस को भी सूचित किया गया। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन की गई। जानकारी के मुताबिक एक कार भोटा से भराड़ी की तरफ जा रही थी कि अचानक मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले में आगामी छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App