डांस का हुनर तलाशने निकलेगा ‘दिव्य हिमाचल’ का कारवां, 18 को सोलन से होगा आडिशन का आगाज

By: Nov 14th, 2023 12:05 am

18 नवंबर को सोलन से होगा आडिशन का आगाज, प्रदेश भर की प्रतिभाओं को मिलेगा बेहतरीन मौका

मोहिनी सूद-सोलन

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट व अरनी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित डांस हिमाचल डांस को लेकर प्रदेश में भारी उत्साह है । प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ बेहतरीन डांसर की तलाश के लिए ऑडिशन का दौर जल्द शुरू करने जा रहा है । मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ का आगाज 18 नवंबर को जिला सोलन से होगा उसके उपरांत यह काफिला पूरे हिमाचल प्रदेश में हुनर की तलाश करेगा। डांस हिमाचल डांस का ऑडिशन 18 नवंबर को आईटीआई सोलन के ऑडिटोरियम में होगा। ऑडिशन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। ऑडिशन के दौरान पहाड़ की प्रतिभाएं अपने हुनर का जादू बिखरेंगी, तो वहीं लोग कई सेलिब्रिटी से भी रू-ब-रू होंगे। इवेंट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी इसे लेकर जानकारियां हासिल कर रहे हैं और उत्साहित हैं। बता दे कि ‘दिव्य हिमाचल’ कला के क्षेत्र में हीरे तराश कर हिमाचल के युवक-युवतियों को मंजिल तक पहुंचाने में लंबे अरसे से अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है और इसमें काफी सफलता भी हासिल की है।

इस वर्ष भी निर्णायक मंडल की नजरों पर खरा उतरने वाले प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले के मंच पर अपना हुनर दिखाएंगे। ऑडिशन में अगले दौर के लिए चुने गए प्रतिभागी सेमीफाइनल के मंच से होते हुए ग्रैंड फिनाले में जाएंगे। ऑडिशन में ग्रुप डांस के साथ-साथ सोलो डांस की प्रस्तुतियां होंगी। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार समूह की ओर से डांस हिमाचल डांस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2013 से करवाया जा रहा है। ऐसे में इस बार इस प्रतियोगिता का आठवां सीजन है। प्रदेश की छिपी हुई प्रतिभाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए यह बेहतरीन मंच है। इससे प्रदेश की प्रतिभाएं बुलंदियां छू रही हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ इंवेट के उपनिदेशक अनुज सोनी ने बताया कि डांस हिमाचल डांस के लिए मीडिया ग्रुप द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हंै। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि सभी प्रतिभागी डांस हिमाचल डांस के मंच पर आएं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस वर्ष की ट्रॉफी अपने नाम करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के डांसर में इवेंट को लेकर भारी उत्साह है।

ऑडिशन शेड्यूल

डांस हिमाचल डांस के सोलन में 18 नवंबर, पांवटा साहिब 20 नवंबर, शिमला 21, बिलासपुर 22, मंडी 23 नवंबर, हमीरपुर 24 नवंबर, ऊना में 25 नवंबर, पालमपुर 28 नवंबर, धर्मशाला 29 व 30 नवंबर इंदौरा में ऑडिशन होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App