समय पर पूरी हों केंद्रीय योजनाएं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पहुंचे सोलन
अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश
मुकेश कुमार-सोलन
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हाल ही में हिमाचल में आई आपदा के समय सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने आपदा राहत कार्यों में सराहनीय कार्य किया है। राज्यपाल मंगलवार को सोलन में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने नशे को खत्म करने के लिए सभी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे पर नियंत्रण के लिए जन-जन को सहभागी बनाना होगा, जिसके लिए ग्राम स्तर तक जागरूकता उत्पन्न करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सोलन को शिक्षा का हब माना जाता है और यहां जिला एवं पुलिस प्रशासन को युवाओं को नशे से दूर रखने में अधिक सक्रिय रहने की आवश्यकता है। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App