चंबा में बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज

By: Nov 22nd, 2023 12:17 am

तीन सौ पचास बाल वैज्ञानिक तीन दिन दिखाएंगे प्रतिभा, मुख्यातिथि किए सम्मानित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में मंगलवार को तीन दिवसीय जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुमन कुमार मिन्हास ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। तीन सौ पचास छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के दौरान माडल प्रदर्शनी, गणित ओलंपियाड, साइंस एक्टिविटी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सुमन कुमार मिन्हास ने कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान छात्रों को वैज्ञानिक विचारों से अवगत कराया जाए तो वे भविष्य में एक विज्ञानी के रूप में विकसित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तर्कशीलता, विश्लेषण एवं कौशल व समस्या के समाधान के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण की भावना से संवर्धित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में बदलाव लाने की एक प्रक्रिया है, जोकि इनमें विज्ञान की भावना व अपने दैनिक जीवन में विज्ञान की विधियों को लागू करने की क्षमता विकसित करता है। इससे पहले मेजबान पाठशाला के प्रिंसीपल जितेंद्र जंदरोटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। प्रतियोगिता का समापन 23 नवंबर को होगा। इस मौके पर डिप्टी डीओ जितेश्वर सूर्या व योगेश्वर अहीर सहित पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App