‘डांस हिमाचल डांस’…पंजीकरण में जुटे प्रतिभागी

By: Nov 22nd, 2023 12:17 am

दो दिन बाद हमीरपुर में बजेगा डीएचडी का बिगुल; सुपर जूनियर, जूनियर-सीनियर वर्ग में होगा मुकाबला

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
प्रदेश के नंबर-वन मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-नौ का खिताफ अपने नाम करने के लिए प्रतिभागी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करवाने में जुटे हुए हैं। इस मौके को कोई प्रतिभागी नहीं हाथ से नहीं गंवाना चाहता। दूरभाष पर लगातार ऑडिशन के सदंर्भ में जानकारियां जुटाई जा रही है। दो दिन बाद हमीरपुर के टाउन हॉल में डांस हिमाचल डांस का विगुल बज जाएगा। प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। डीएचडी के मंच पर बेहतर परफार्म कर सकें इसके लिए लगातार प्रयत्नशील हैं। हमीरपुर में डीएचडी सीजन- नौ के ऑडिशन 24 नवंबर 2023 को होंगे।

शहर के बीच स्थित टाउन हॉल में ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा। सुपर जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। सुपर जूनियर के लिए आयु सीमा पांच वर्ष से लेकर दस वर्ष तय की गई है जबकि जूनियर वर्ग के लिए आयु सीमा 11 से 16 सोलो में तथा आठ से 16 वर्ष गु्रप में निर्धारित की गई है। सीनियर वर्ग की आयु सीमा 17 से लेकर 35 वर्ष तय की गई है। सोलो तथा गु्रप में प्रतिभाग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ऑडिशन में चयनित होने वाले प्रतिभागी सेमिफाइनल में भाग लेंगे तथा उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा। डीएचडी के विजेता को जूपिटर स्कूटी इनाम में दी जाएगी। ऑडिशन देने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है। दिव्य हिमाचल के हमीरपुर ब्यूरो कार्यालय में पहुंचकर ऑडिशन के लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है। हमीरपुर ब्यूरो कार्यालय कशमीरी कांप्लेक्स की द्वितीय मंजिल पर स्थित है। हर वर्ष आयोजित होने वाले डीएचडी में भाग लेने में प्रतिभागियों में खास जनून देखने को मिलता है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाग को निखारने का कार्य दिव्य हिमाचल लगातार करता आ रहा है। इसी कड़ी में इस बार हमीरपुर में डांस हिमाचल डांस के ऑडिशन 24 नवंबर 2023 को शहर के टाउन हॉल में होंगे। सुबह नौ बजे से ही प्रतिभागियों का आयोजन स्थल पर जुटना शुरू हो जाएगा। उसके उपरांत ऑडिशन शुरू होंगे। जजमेंट पैनल जहां प्रतिभागियों के हुनर की परख करेगा वहीं उन्हें कई तरह के टिप्स भी प्रदान किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी संपर्क नंबर 93180-49234, 94598-12841 तथा 98173-79775 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।