भाषण में डीएवी की रिज्जा हुसैन प्रथम
श्री सत्य साईं बाबा की 98वीं जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम में आयोजित हुई प्रतियोगिता
कार्यालय संवाददाता- नाहन
श्री सत्य साईं बाबा की 98वीं जयंती के पावन अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम की कड़ी में मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के बीच भाषण प्रतियोगिता का शानदार प्रदर्शन हुआ। श्री सत्य साईं सेवा संगठन सिरमौर के तत्त्वावधान में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के जीवन की सफलता व संपूर्णता के लिए सतत् आत्म निरीक्षण का महत्त्व विषय पर डीएवी स्कूल नाहन की छात्रा रिज्जा हुसैन ने प्रथम स्थान पर शानदार भाषण प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। जबकि दूसरे स्थान के लिए एवीएन स्कूल की नंदिनी व पारंगत स्कूल की कुमारी कशिश को चयनित किया गया।
वहीं तीसरे स्थान पर एसवीएन पब्लिक स्कूल की मृणल कौर रही। श्री सत्य साईं सेवा संगठन सिरमौर के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने बताया कि श्री सत्य साईं बाबा की पावन 98वीं जयंती समारोह 23 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान, साईं समिति कन्वीनर अनूप भटनागर, लॉ स्टूडेंट जय आदित्य गुप्ता भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रहे। वहीं इस दौरान जिला बाल विकास समन्वयक निरूपमा जोशी, ईं. स्मृति, केएल पराशर, वेद प्रकाश, शशि शर्मा, परमवीर भटनागर इत्यादि कार्यक्रम के सक्रिय सदस्य रहे।