15 दिसंबर तक जमा करवाएं फीस, वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षा प्रवेश पत्र का शेडयूल तय
सिटी रिपोर्टर—धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च 2024 में संचालित की जाने वाली दसवीं व जमा दो कक्षाओं का एग्जामिनेशन फीस जमा करवाने का शेडयूल जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी शेडयूल के अनुसार दसवीं व जमा दो के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा तथा कंपार्टमेंट, एडिशनल विषय (इंक्लूडिंग डिप्लोमा होल्डर), अंग्रेजी केवल, इंप्रूवमेंट ऑफ परफार्मेंस के पात्र परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित पहली दिसंबर से संबंधित विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बोर्ड की आरे सेे प्रवेश पत्रों को जमा करवाने के लिए निर्धारित तिथि 15 दिसंबर के बाद जमा करवाने पर विलंब शुल्क भी लिया जाएगा। दसवीं में सभी विषयों के साथ एडमिशन फीस 950 रुपए रहेगी, जिसमें 750 रुपए एडमिशन फीस व 100 रुपए माइग्रेशन सर्टिफिकेट और 100 रुपए पासिंग सर्टिफिकेट का शामिल है। 20 दिसंबर तक आवेदन करने पर 100 रुपए विलंब शुल्क अलग से लिया जाएगा। वहीं जमा दो में फुल विषयों के साथ परीक्षार्थी को 1150 रुपए देने होंगे, जिसमें 250 रुपए माइग्रेशन सर्टिफिकेट के व सौ रूपए पासिंग सर्टिफिकेट के शामिल हैं। इसके अलावा 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आवेदन करने के दौरान 100 रुपए अलग से शुल्क लिया जाना है।
मैट्रिक व जमा दो कंपार्टमेंट एंड अंग्रेजी केवल, एक अतिरिक्त विषय व जमा दो डिप्लोमा होल्डर री-अपीयर परीक्षार्थी के लिए एडमिशन फीस 700 रुपए रहेगी। वहीं 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक एक हजार रूपए विलंब शुल्क के रूप में लिया जाना है। दसवीं में इंपू्रवमेंट ऑफ परफॉर्मेेंस (एक और अधिक विषय), अतिरिक्त विषय (दो और अधिक विषय) परीक्षार्थी 15 दिसंबर तक 950 रुपए के साथ आवेदन करने का मौका दिया है। 16 से 20 दिसंबर तक 1000 रुपए विलंब शुल्क रहेगा। जमा दो में इंप्रूवमेंट ऑफ परफार्मेंस (एक और अधिक विषय), अतिरिक्त विषय (दो और अधिक विषय), डिप्लोमा होल्डर परीक्षार्थियों को 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 1150 एडमिशन फीस देनी होगी। इसके बाद 20 दिसंबर तक एक हजार रुपए विलंब शुल्क रहेगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थी 15 दिसंबर तक अपनी एगजामिनेशन फीस जमा करवा दें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App