मीडिया ग्रुप के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-9’ के मंच पर जमकर धमाल, हुनर देख निर्णायक भी हैरान
सूरत पुंडीर— पांवटा साहिब
‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ का कारवां सोमवार को गुरु नगरी पांवटा साहिब पहुंचा। इस दौरान डांस के हुनरबाजों ने जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डाबर आंवला हेयर ऑयल द्वारा प्रायोजित व अरनी यूनिवर्सिटी द्वारा ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-9’ के मंच पर सिरमौर के हुनर को देख पूरा भाटिया पैलेस झूम उठा। एक से बढक़र एक पहाड़ी व फिल्मी धुनों पर युवाओं ने प्रतिभा दिखाई। ‘डांस हिमाचल डांस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष हरविंद्र कुमार अरोड़ा व समाजसेवी नीरज उदवानी, अशोक शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि हरविंद्र कुमार अरोड़ा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ हिमाचल का पहला मीडिया समूह है, जो प्रदेश की प्रतिभाओं को घर-द्वार पर मंच प्रदान करता है। उन्होंने ऑडिशन में पहुंचे प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया तथा आह्वान किया कि आत्मविश्वास के साथ अपनी परफोर्मेंस दें प्रदेश के लोगों को समाचारों के साथ इस तरह के इवेंट में आने का जो मौका ‘दिव्य हिमाचल’ ने दिया है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है।
समाजसेवी व विशेष अतिथि नीरज उदवानी ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वह पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में हिस्सा लें तथा समाज में पनप रही नशे की बुराई के बारे में हर युवा वर्ग को जागरूक करें। सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से पावंटा पहुंचे ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-9 के ऑडिशन में चार दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने सोलो, युगल व गु्रप में डांस की जबरदस्त परफोर्मेंस दी। निर्णायकों में शामिल नितीश धीमान ने हर प्रतिभागी का उत्साह बढ़ाया। सिरमौर में हुए ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-9’ के ऑडिशन में नन्हे बच्चों से 25 वर्ष के आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हुनर दिखाया। इस मेगा इवेंट के मेगा प्राइज में टीवीएस जूपिटर के अलावा विजेताओं को आकर्षक नकद इनाम व अन्य पुरस्कार भी मिलेंगे। सीजन में सोलो, ड्यूट व गु्रप डांस के विजेता को टीवीएस स्कूटी से नवाजा जाएगा। इस दौरान पांवटा साहिब के जाने माने मैसर्स अवनीत टीवीएस ने टीवीएस जूपिटर को प्रदर्शित किया। (एचडीएम)