डीएचडी से प्रतिभाओं को मिल रहा मंच

By: Nov 22nd, 2023 12:16 am

अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के कार्यक्रम की समाजसेवी नीलम गर्ग ने की सराहना

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
डाबर आंवला हेयर ऑयल प्रेजेंट्स दिव्य हिमाचल के मेगा इवेंट डांस हिमाचल डांस सीजन-9 का पांवटा में रविवार को जबरदस्त ऑडिशन के साथ भव्य आगाज हुआ। डाबर आंवला हेयर ऑयल द्वारा प्रायोजित व अरनी यूनिवर्सिटी द्वारा पॉवर्ड इस इवेंट के भाटिया पैलेस पांवटा साहिब में आयोजित हुए ऑडिशन में इस दौरान पांवटा ही नहीं, बल्कि सिरमौर जिले के अन्य क्षेत्रों के डांस चाहवानों ने भी ऑडिशन दिए। इस दौरान 49 प्रतिभागियों ने ऑडिशन देकर अगले दौर में जाने के लिए अपनी ताल ठोकी। इस अवसर पर समाजसेवी नीलम गर्ग ने दिव्य हिमाचल द्वारा करवाए गए ऑडिशन की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से युवाओं के साथ-साथ डांस को पसंद करने वाले लोगों को प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए दिव्य हिमाचल की टीम को बधाई दी।

इस दौरान इंद्रदीप सिंह भाटिया ने भी दिव्य हिमाचल के इस आयोजन की सराहना की। इस दौरान शहर में भी इस आयोजन को लेकर लोगों के बीच चर्चा रही। रविवार को हुए डांस हिमाचल डांस के ऑडिशन के दौरान तृषा मोदक, काव्य पुंडीर, दीपिका ठाकुर, अपूर्वा पंवार, अर्नवी ठाकुर, भाविका राठी, अनायसा सैणी, मिशिका शर्मा, अरिष्टि, मानसी, यूतिका ठाकुर, शिवानी ठाकुर, शिवन्या ठाकुर, हिमानी ठाकुर, रिधम चोपड़ा, अंशदीप सिंह, इशिता शर्मा, सांवी राणा, छाया, सोनाक्षी शर्मा, सुमित, नरेश, सिप्की बॉय, भावेश भार्गव, प्रकाश, वर्तिका शर्मा, नव्या डांस गु्रप, डीडीएस डांस गु्रप, तंवी, सृष्टि, सोनाक्षी, भावना, ऋतंभरा, कृतिका, अंबिका, सांवी पांडे, अनुष्का, भूमि, साक्षी, तनिष्का शर्मा, आशी शर्मा, गुरप्रीत, एंजेल, पीहू, सिमरन, एंजेल चौहान, अहाना आदि प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। इस दौरान पिछले वर्ष डांस हिमाचल डांस सीजन-8 के बेस्ट डांसर पांवटा साहिब के शिवम (साइको पॉप) ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिसे देखकर वहां मौजूद प्रतिभागियों ने खूब आनंद उठाया।