सुंदरनगर से आए गोताखोरों ने छाना रावी का चप्पा-चप्पा
दिवाली की रात न्यू बस अड्डे के पास बाइक हादसे में बहे युवक का कोई अता-पता नहीं, दस दिन की मेहनत नहीं ला पाई रंग
दीपक शर्मा-चंबा
दिवाली की रात न्यू बस अड्डे के समीप बाइक दुर्घटना के बाद रावी नदी में गिरकर लापता सन्नी कुमार की तलाश हेतु मंगलवार को सुंदरनगर से विशेष तौर से बुलाए गए गोताखोरों के सहयोग से परिजनों की मौजूदगी में सर्च आप्रेशन चलाया गया। इस दौरान गोताखोरों ने दुर्घटनास्थल और इर्द-गिर्द के क्षेत्र में रावी नदी में उतरकर संभावित जगह का चप्पा- चप्पा तलाशा। मगर लापता सन्नी कुमार का कोई पता नहीं चल पाया। इस सर्च आप्रेशन के दौरान एसडीएम सदर अरूण स्वयं निगरानी के लिए मौके पर मौजूद रहे। सांझ पहर रावी नदी में इस विशेष सर्च आप्रेशन पर विराम लगा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि दीवाली की रात पठानकोट एनएच पर न्यू बस अडडे के समीप बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दो युवक रावी नदी में गिरकर पानी के तेज बहाव में बह गए थे। हालांकि दुर्घटना के अगले दिन सर्च आप्रेशन के दौरान बाइक पर सवार अभय पटयाल का शव परेल पुल के पास रावी नदी से बरामद कर लिया गया था, लेकिन सन्नी कुमार का कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद से रावी नदी में सन्नी कुमार की तलाश में लगातार सर्च आप्रेशन जारी रहा। इससे पहले एनएचपीसी के गोताखोर भी रावी नदी में सन्नी कुमार की तलाश कर चुके हैं। मंगलवार को उपमंडलीय प्रशासन ने परिजनों के आग्रह पर एक बार फिर से सुंदनगर से गोताखोरों को बुलाकर रावी नदी में लापता सन्नी कुमार की तलाश की। दस दिन बीत जाने के बाद भी रावी नदी में गिरकर तेज बहाव में बहे सन्नी कुमार का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
क्या कहते हैं एसडीएम सदर अरूण शर्मा
उधर, एसडीएम सदर अरूण शर्मा ने बताया कि बाइक दुर्घटना के बाद से लापता सन्नी कुमार की तलाश में सुंदरनगर के गोताखारों के सहयोग से मंगलवार को सर्च आप्रेशन चलाया गया। फिलहाल लापता सन्नी कुमार का कोई पता नहीं चल पाया।