पेंशन न मिलने पर बिफरे पूर्वकर्मी, श्रीआनंदपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By: Nov 21st, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता—श्रीआनंदपुर साहिब

आप पार्टी को पंजाब सरकार की बागडोर संभालना एक बहुत बड़ी भूल पंजाबियों की, कर्मचारियों तथा पेंशनर्ज की विरोधी सरकार। इन बातों का प्रगटावा सर्कल अध्यक्ष मदन गोपाल, डिविजन अध्यक्ष गोपाल शर्मा, दौलतराम अध्यक्ष, हरिचंद तथा चरणदास जेई रिटायर कन्वीनर, सुखदेव सिंह के द्वारा पेंशनर्ज तथा ट्रांसको यूनियन की आरई डिविजन की मीटिंग, में पेंशनर्ज को संबोधित करते हुए कही गई। उन्होंने कि पंजाब सरकार के द्वारा चुनावों से पहले किए गए पेंशनर्ज के साथ वायदों को पूरा नहीं किया गया, जिसके कारण पंजाब के मुलाजिम तथा पेंशनरज (सेवानिवृत्त कर्मचारी) में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके कारण पंजाब के कर्मचारी तथा पेंशनर्ज अपनी मांगों के लिए संघर्ष की राह पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठे पे कमीशन, डीए की किश्तों का बकाया, 23 वर्षीय इंक्रीमेंट, मेडिकल भता तथा अन्य मांगे सभी लंबित पड़ी हुई है, जबकि सरकार के काम काज पर अध्यापक वर्ग तथा अन्य सभी मुलाजिम तथा पेंशनर्ज दुखी हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ पिछले दिनों तक जो धरना दिया गया, उसमें पेंंशनर्ज तथा ट्रांसको यूनियन के रोपड़ सर्कल, जनरेशन सर्कल सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यदि पीएसपीसीएल तथा सरकार के द्वारा हमारी मांगें न मानी गई, तो संघर्ष तेज कर दिया जाएगा। पेंशनरज तथा ट्रांसको यूनियन के सभी साथियों के द्वारा पंजाब सरकार तथा पीएसपीसीएल के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस समय उपरोक्त के अलावा जसबीर सिंह जेई रिटायर, संतोख सिंह सचिव, चनण सिंह, बल सिंह, चंण सिंह बणी, पहु लाल, संतोख सिंह, कुलदीप सिंह राणा, सुरजीत सिंह, इत्यादि के अलावा और भी बहुत से पेंशनर्ज हाजिर थे।