परवाणू में हेंड मेड ज्वेलरी की लगाई प्रदर्शनी
नगर परिषद के सैल्फ हेल्थ ग्रुप वालंटियर्स नें हेंड मेड वस्तुओं का लगाया स्टॉल, नगरवासियों को प्रदर्शनी में आने की अपील की
निजी संवाददाता-परवाणू
हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में नगर परिषद के सैल्फ हेल्थ ग्रुप वालंटियर्स नें अपने हाथों से बनाई गई वस्तुओं का एक स्टॉल लगाया। यह स्टॉल परवाणू रेहड़ी मार्किट के बीच में लगाया गया, जहां हर समय खरीद्दारी करने वाले मौजूद रहते हैं। इस दौरान नगर परिषद के हेल्थ ग्रुप वालंटियर्स नें अपने हाथों से बच्चों के लिए स्वेटर बनाए हुए रखे गए एवं दिवाली के उत्सव को लेकर तरह-तरह की मोमबत्तियों बनाकर रखी गई थी। हाथों से बनाई गई मोमबत्तियों में कई तरह के आकार और बिलकुल प्योर इत्र खुशुबू के लिए डाला गया था। जिस से घर में एक बहुत बढिय़ा महक फैली रहे। वहीं टेराकोटा से बनाई गई कई हेंड मेड ज्वेलरी थी, पत्तों पर की गई पेंटिंग, सजावट की चीजे तथा वेस्ट चीजों से बनाई गई कई अन्य वस्तुए भी मौजूद थी। यह सभी वस्तुएं नप वालंटियर्स द्वारा स्वयं अपने हाथों से बनाई गई थी, जिसकी सभी लोगों ने तारीफकी। स्थानीय लोगों नें इन सभी हेंडमेड वस्तुओं की खरीददारी भी की।
इस अवसर पर नप कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, जेई केडी शर्मा, कमियुनिटी ऑर्गनाइजर पूजा, जय श्री, रजनीश बनियाल, रणजीत सिंह सहित नप कर्मचारी तथा नप हेल्थ वालंटियर्स मौजूद रहे। उधर, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ नप हेल्थ ग्रुप वालंटियर्स द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पहुंचे। नप कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा नें बताया की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत नप हेल्थ ग्रुप वालंटियर्स नें बहुत खूबसूरत वस्तुएं बनाई हंै। उन्होंने कहा की हमारे नगर वासियों को इस प्रदर्शिनी में आना चाहिए और इन मनमोहक वस्तुओं को देखना व खरीदना चाहिए ताकि हेल्थ वालंटियर्स को और अधिक प्रोत्साहन मिल सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App