त्योहारी सीजन खत्म, पर अतिक्रमण जारी

By: Nov 22nd, 2023 12:10 am

सुजानपुर में बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार तक दुकानदारों ने मनमर्जी से सजाया सामान

संजीव वालिया-सुजानपुर
सुजानपुर में बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार तक दुकानदारों द्वारा किया गया सडक़ों में अतिक्रमण एक ज्वलंत समस्या बन गया है। नगर परिषद सुजानपुर द्वारा बार-बार दी जा रही हिदायत के बावजूद सडक़ों पर सामान सजाने का क्रम जारी है। त्योहारी सीजन समाप्त होने के बावजूद चारपाइयां, साइन बोर्ड व मनमर्जी से सडक़ में सामान सजाया जा रहा है। अकसर यातायात जाम की स्थिति बनने के कारण राहगीरों व दुकानदारों के लिए परेशानी बनी रहती है। सुजानपुर में सडक़ों पर सामान सजाना आम बात हो गई है। दिलचस्प पहलू यह है कि सबसे ज्यादा अतिक्रमण नगर परिषद किराएदार दुकानदारों द्वारा किया गया है।

दुकानों को किराए में उपलब्ध होने के बावजूद दुकानों का सामान सडक़ों पर सजाया जा रहा है। बस स्टैंड में तो हालात इस कदर हैं कि जनता की सुविधा को लेकर नाली पर बिछाया गया लोहे के जाले पर भी नगर परिषद के किराएदार दुकानदारों ने सामान सजा रखा है, जिससे वाहन चालकों को अकसर दिक्कत आती है व कहासुनी होती रहती है। हालांकि नगर परिषद सुजानपुर द्वारा अतिक्रमण को लेकर कई बार दुकानदारों को चेताया गया, लेकिन कठोर कार्रवाई न होने के कारण दुकानदारों पर कोई असर नहीं हुआ। सडक़ों पर रोजाना सामान सजाने के चलते तंग हालत में बाजार होने के कारण दुर्घटना का भी भय बना रहता है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि सडक़ों में सामान सजाने वाले सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। त्योहारी सीजन खत्म हो गया है। उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अवहेलना करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी। (एचडीएम)