आज से काले बिल्ले लगाकर टिकट काटेंगे HRTC कंडक्टर, पांच तक वेतन विसंगति दूर न हुई, तो…

By: Nov 21st, 2023 12:08 am

पांच तक वेतन विसंगति दूर न हुई, तो छह को बनेगी हड़ताल की रणनीति

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

वेतन विसंगति दूर न होने से नाराज एचआरटीसी कंडक्टर अब सरकार व प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय ले लिया। मंगलवार से प्रदेशभर में एचआरटीसी कंडक्टर काले बिल्ले लगाकर सेवाएं देंगे। वहीं, पांच दिसंबर तक अगर सरकार की ओर से वेतन विसंगति को दूर नहीं किया जाता है, तो फिर छह दिसंबर से एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हड़ताल की रणनीति तैयार करेगी। स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने राज्य स्तरीय पदाधिकारियों प्रांतीय उपाध्यक्ष जीवन सिंह, महासचिव यशवंत ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान प्रकाश चंद, शिमला मंडलीय अध्यक्ष प्रीत महेंद्र, प्रमोद ठाकुर, पंकज चौहान, नवीन, संजीव, विक्रांत, सतपाल चाड़, नरेश, मोहन सिंह, देवेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र, विनय, सुनील, बलराम आदि से विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया है।

अब पांच दिसंबर तक कंडक्टर काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करके सेवाएं देंगे। अगर पांच दिसंबर तक हिमाचल सरकार परिचालकों की वेतन विसंगति दुरुस्त नहीं करती है, तो छह दिसंबर को एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश हड़ताल के लिए बैठक कर रणनीति बनाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App