हमीरपुर में कल होंगी दिव्यांगों की खेलें
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को दिया जाएगा यात्रा-दैनिक भत्ता
कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर को करने जा रहा है। सिंथैटिक ट्रैक अणु में इसका आयोजन किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर के कार्यकारी खेल अधिकारी विवेक वर्मा ने बताया कि नेत्रहीन में 13 से 17 आयु वर्ग के छात्र व छात्राएं 100 मीटर वाक व रस्सी कूदना में भाग ले सकते हैं। इसी तरह बहरा में 13 से 17 आयु वर्ग के छात्र व छात्राएं 100 मीटर रेस और बड़ी छंलाग, शारीरिक रूप से दिव्यांग में 13 से 17 आयु वर्ग के छात्र व छात्राएं 50 मीटर दौड़, सहायता चलना और सॉ टबॉल फेंक, मानसिक रूप से विकलांग में 13 से 17 आयु वर्ग के छात्र व छात्राएं 100 मीटर रेस व बॉकी और बैडमिंटन में 13 से 17 आयु वर्ग के छात्र व छात्राएं भाग ले सकते हैं। जबकि पुरुष व महिलाओं में अक्षम 18 से 35 आयु वर्ग के प्रतिभागी 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर रेस में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग खिलाडिय़ों को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यात्रा व दैनिक भत्ता विभागीय नियमानुसार प्रदान किया जाएगा। ऐसे में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेना सुनिश्चित करें, ताकि प्रतियोगिता को सफल बनाया जा सके। विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व मोमेंटों देकर सम्मानित किया जाएगा। दिव्यांग खिलाडिय़ों को सुबह नौ बजे सिंथेटिक ट्रैक अणु में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। इसके अलावा जो खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट होंगे, उन्हें विभाग की तरफ से ट्रैकसूट और आने-जाने का खर्चा मुहैया करवाया जाएगा, जबकि खिलाडिय़ों के ठहराने का भी फ्री में प्रबंध किया जाएगा। दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता इस बार ऊना जिला में दो व तीन दिसंबर को आयोजित की जा रही है
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App