डलहौजी में बनेंगे गरीबों के आशियाने
समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने पात्र लोगों को बांटे प्लॉट
स्टाफ रिपोर्टर-डलहौजी
पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित सादे समारोह के दौरान ईडब्ल्यूएस योजना के तहत पात्र लोगों को प्लाट वितरित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशा कुमारी ने डलहौजी में प्लाट मिलने पर पात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा गरीब और आम आदमी का ख्याल रखा है। पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु का धन्यवाद करते हुए कहा कि काफी समय से यह मामले लंबित थे। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही भूमिहीन गरीब लोगों को अब अपनी छत नसीब होगी।
पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार के दौरान भी डलहौजी में कई भूमिहीन लोगों को प्लाट मुहैया करवाए गए थे। लक्कडमंडी में गरीब लोगों के नाम करवाई गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज ने पात्र ने भी लोगों को प्लाट मिलने पर मुबारकबाद दी। इस अवसर पर तिलक राज कपूर, परमजीत सिंह, बिशन लाल, प्रेमदीप कोडा, विजय, संजय, हमीर पठानिया व चंदन सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।