HP News : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले; अब तो कांग्रेस नेता भी कह रहे, नहीं हो रहा है विकास
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को जिला मंडी के सराज व करसोग विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। सबसे पहले वह करसोग पहुंचे और चिंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले और उन्हें संबोधित किया। इसके बाद वह सराज विधानसभा क्षेत्र के मझाखल गांव पहुंचे और अग्निकांड के पीडि़तों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब तो कांग्रेस के नेता भी खुलकर कहने लगे हैं कि सरकार में विकास के काम नहीं हो रहे हैं। इसलिए वह अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कभी विधायक और कभी कांग्रेस के बाक़ी क़द्दावर नेता अपनी कांग्रेस सरकार के खि़लाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं। विकास न किए जाने वे स्थानीय नेता पर भी दबाव बनता है। लोग स्थानीय और जनता के बीच रहने वाले लोगों से ही सवाल करते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़े नेताओं ने जन सभाओं में झूठी गारंटियां दे दी थीं, लेकिन माताओं बहनों से 1500 रुपए दिलवाने के नाम पर फॉर्म स्थानीय नेताओं ने ही भरवाए थे। अब सरकार अपनी गारंटियों के नाम पर मौन है।
सरकार को अपने ही आदेशों में करना पड़ रहा परिवर्तन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला
सुक्खू सरकार का यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन है कि सरकार को अपने ही आदेशों में परिवर्तन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार ने तहसील वेलफेयर ऑफिसर (टीडब्ल्यूओ) पदों पर पदोन्नतियां तो कीं, लेकिन जो पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए गए थे, उन्हें आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया। यह बात प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने जारी प्रेस बयान में कही। त्रिलोक कपूर ने कहा कि टीडब्ल्यूओ पदों पर दो वर्ष बाद पात्रों को पदोन्नति दी गई थी, लेकिन उन्हें स्टेशन नहीं दिए गए।
पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों को मुख्यालयों में ज्वाइन करने को कहा गया था। श्री कपूर ने कहा कि हाल ही में विभाग के सचिव द्वारा इनके पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए गए थेए जिन्हें बाद में अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया। ऐसे में अब उक्त अधिकारी नए स्टेशन पर ज्वाइन नहीं कर पाएंगे। ये अधिकारी अभी मुख्यालयों में ही सेवाएं देंगे। त्रिलोक कपूर ने कहा कि अबं पदोन्नत अधिकारियों में असमंजस की स्थिति है कि उनके लिए वेतन कहां से निकलेगा।