डांस में है दम, तो जुपिटर आपकी, DHD कंपीटीशन विजेताओं को लाखों के इनाम जीतने का मौका
‘दिव्य हिमाचल’ के डीएचडी कंपीटीशन विजेताओं को लाखों के इनाम जीतने का मौका
निजी संवाददाता— सोलन
‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के लोकप्रिय इवेंट व अरनी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित डांस हिमाचल डांस प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमा कर लाखों के पुरस्कार जीतने के लिए प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी है। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को टीवीएस जुपिटर 110 सीसी स्कूटर मेगा पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे । डांस हिमाचल डांस सीजन 9 का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागी करीब एक महीना पूर्व से ही अपने घरों व एकडेमी में घंटों अभ्यास में जुट गए थे। नृत्य प्रेमी हर वर्ष डांस हिमाचल डांस प्रतियोगिता का बेहद बेसब्री से इंतजार करते हैं। सोलन शहर ही नहीं, बल्कि अर्की , नालागढ़, बद्दी, परवाणू से डांस प्रेमी ‘दिव्य हिमाचल’ टीम से संपर्क कर इवेंट की जानकारी बटोर रहे हैं ।
डांस हिमाचल डांस सीजन-9 का ऑडिशन 18 नवंबर को आईटीआई सोलन के ऑडिटोरियम में होगा। ऑडिशन सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएंगे। सोलन के वरिष्ठ नागरिक प्रेम, दिनेश, दीपक, रानी, अंजलि, नेहा, कोमल, लता, संगीता, सीमा व नीरज ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप द्वारा बेहतरीन मंच प्रदान कर लाखों के पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगे, जो कि बेहद सराहनीय प्रयास हंै। बता दें पांवटा साहिब में 20 नवंबर, शिमला 21, बिलासपुर 22, मंडी 23, हमीरपुर 24, ऊना में 25, पालमपुर 28, धर्मशाला में 29 व 30 नवंबर इंदौरा में ऑडिशन होंगे।
इन नंबरों पर कॉल कर लें इवेंट की हर जानकारी
इवेंट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मुकेश कुमार (सोलन- कुनिहार) 9816060060, सौरभ शर्मा (सोलन) 9805431031, मोहिनी सूद (सोलन) 9805337195, अमित ठाकुर (परवाणू) 70187 01410, अजय गुप्ता (अर्की) 9418460439, 78767 59452, केशव वशिष्ठ (दाड़लाघाट) 9418558119, देवेंद्र डोगरा (चंडी) 9418230016, सुंदर लाल (कसौली) 9418734400, कपिल गुप्ता (सुबाथू) 9805701231, सतबीर सिंह (सोलन-कंडाघाट) 78767 59452 पर संपर्क कर सकते हैं।