OTT पर डेब्यू करेंगी जैकलीन फर्नांडिस, इस वेब सीरीज में आएंगी नजर

By: Nov 20th, 2023 11:55 am

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। जैकलीन जिओ सिनेमा की वेब सीरीज जीओएटी (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) में काम करती नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे। इस वेवसीरीज में जैकलीन के साथ नील नितिन मुकेश अहम भूमिका में होंगे। जैकलीन अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस वेबसीरीज की शूटिंग मुख्यतः मुंबई में ही होगी। अगले चार महीनों में शो को विभिन्न शेड्यूल के अंतर्गत मुंबई के ही अलग-अलग स्थानों पर शूट किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App