Punjab News: पंजाब मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल; गुरमीत सिंह से छीना माइनिंग विभाग, चेतन सिंह को जिम्मेदारी

By: Nov 22nd, 2023 12:08 am

कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह से छीना माइनिंग विभाग, चेतन सिंह जौड़ामाजरा को जिम्मेदारी

मुकेश संगर — चंडीगढ़

सूबे में कथित अवैध खनन के मामलों के दौरान पंजाब में विधानसभा सत्र बुलाने से एक हफ्ता पहले मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है। कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर से माइनिंग विभाग लेकर चेतन सिंह जौड़ामाजरा को दिया गया है। अब मीत हेयर सिर्फ स्पोट्र्स विभाग का ही कामकाज देखेंगे। इसके साथ ही केबिनेट मंत्री मीत हेयर के अन्य विभाग साइंस एंड टेक्नोलॉजी को सीएम भगवंत मान ने अपने अंडर रखा है। वहीं, माइनिंग के अलावा वाटर रिसोर्स व कंजर्वेशन ऑफ लैंड एंड वाटर विभाग को भी चेतन सिंह जौड़ामाजरा ही देखेंगे। दरअसल, बीते कुछ समय से आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार माइनिंग के मुद्दे पर घिरती जा रही थी। मंगलवार दोपहर को नवजोत सिंह सिद्धू ने माइनिंग के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था। उन्होंने आरोप लगाए थे कि नांदरा- कलमोट व खेड़ा कलां एरिया में, जहां मैनुअल माइनिंग की इजाजत है। वहां जेई की देखरेख में मशीनों से माइनिंग हो रही है और हजारों ट्रक भरे जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, बिक्रम मजीठिया ने छह अक्तूबर को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर श्आपश् सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया था कि भगवंत मान (मुख्यमंत्री) के संरक्षण में निशान सिंह को गिरफ्तारी के बाद एक भी दिन जेल नहीं भेजा गयाए लेकिन अस्पताल में एक प्राइवेट कमरा देकर सभी सुख-सुविधाएं दी गई हैं। उधर, आरोप लगाया कि तरनतारन के एसएसपी का तबादला इस निशान सिंह पर एक्शन के बाद ही लिया गया। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी तरनतारन के एसएसपी के ट्रांसफर के बाद लेटर में लिखा कि वह पुलिस में भ्रष्टाचार, रात के समय अवैध खनन में विधायक के करीबी रिश्तेदारों की संलिप्तता और पुलिस अधिकारियों के निलंबन और बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तरनतारन के ट्रांसफर के बारे में एक विधायक के आरोपों के संबंध में मीडिया में विरोधाभासी रिपोर्टें पढ़ रहे हैं। (एचडीएम)