मंडी कालेज बॉक्सिंग चैंपियन, जोगिंद्रनगर में इंटर कालेज प्रतियोगिता, 164 खिलाडिय़ों ने मनवाया लोहा
कार्यालय संवाददाता— जोगिंद्रनगर
राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का एसडीएम जोगिंद्रनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने समापन किया। प्रतियोगिता में हिमाचल के 33 महाविद्यालयों के 164 खिलाडिय़ों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय मंडी ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर दूसरे तथा राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन जहां युवाओं को खेलों के प्रति जोडऩे में कारगर साबित होते हैं, तो वहीं खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का भी अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्थानीय बीएड कॉलेज के प्रबंधक राजमल चौहान, लडभड़ोल कालेज के प्राचार्य डा. संजीव कुमार सहित कई गण्यमान्य मौजूद रहे। बता दें कि प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम में रामपुर कालेज के निशांत, जबकि 51 किलोग्राम वर्ग में मंडी के अविनाश ने गोल्ड मेडल जीता। 54 किलोग्राम में मंडी कालेज के निखिल,जबकि 57 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर के आशीष कुमार ने भी सोना जीता। 60 किलोग्राम में बिलासपुर के आर्यन, जबकि 63.5 किलोग्राम वर्ग में रामपुर के अंकित ने स्वर्ण पदक जीता। 67 किलोग्राम में बिलासपुर के मोहित, जबकि 71 किलोग्राम वर्ग में सुंदरनगर कॉलेज के विश्वजीत ने स्वर्ण पदक जीता। 75 किलोग्राम में मंडी के हिमांशु, जबकि 80 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर के बोबिन अव्वल रहे। 86 किलोग्राम में आशीष, 92 किलोग्राम में चेतन, जबकि 92 प्लस वर्ग में भी मंडी कॉलेज के हितेश अव्वल रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App