सरकारी स्कूलों में अब स्मार्ट यूनिफॉर्म, दो से तीन सैंपल फाइनल करेगा विभाग, चर्चा के बाद निर्णय
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला
हिमाचल की सरकारी स्कूलों में अब स्मार्ट यूनिफॉर्म लागू होने वाली है। राज्य सरकार इन स्कूलों में वर्दी खुद खरीद कर देती रही है, लेकिन अब इस प्रक्रिया को बदला जा रहा है। शिक्षा विभाग स्कूल यूनिफार्म के लिए दो या तीन सैंपल फाइनल करेगा। उनमें से स्कूलों को अपनी वर्दी चुननी होगी। इसके लिए एसएमसी या पीटीए में पेरेंट्स से भी पूछा जाएगा। स्मार्ट यूनिफार्म के लिए यह जरूरी नहीं है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की वर्दी एक जैसी हो, हर स्कूल की अपनी यूनिफॉर्म हो सकती है। छात्रों के लिए सलवार कमीज के बजाय स्कर्ट या पेंट के फॉर्मेट को भी लागू किया जा सकता है। इसका फैसला अभिभावकों को ही लेना होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले हफ्ते ही शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी। शिक्षा विभाग इस पर काम कर रहा है।
इस प्रक्रिया में यह संभव है कि वर्दी खरीद कर देने के बजाय सरकार सिर्फ पैसा ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दे। शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा बदलाव क्लस्टर स्कूल अप्रोच के माध्यम से आ रहा है। सीएम ने सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में ही इसकी गाइडलाइन बनाकर जारी करने को कहा है। इसके तहत 300 से 500 मीटर के दायरे के सभी स्कूलों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा और इस दायरे में आने वाले प्राइमरी स्कूलों को हाई स्कूलों या सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के साथ अटैच कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में आप इस बदलाव को देखेंगे।
मैथ-साइंस इंग्लिश मीडियम
राज्य के सरकारी स्कूलों में मैथ और साइंस सब्जेक्ट अब सिर्फ इंग्लिश में पढ़ाए जाएंगे। क्वालिटी एजुकेशन की तरफ कदम बढ़ाते हुए यह निर्णय सरकार ने लिया है। इस व्यवस्था को नए शिक्षा सत्र से लागू किया जा रहा है। अभी यह देखा जा रहा है कि इसे एक साथ सभी स्कूलों में लागू करना है या कुछ सिलेक्टेड स्कूलों में।