बिजली बोर्ड में जल्द मिले ओपीएस, नगरोटा में बोले कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त
स्टाफ रिपोर्टर — नगरोटा बगवां
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को लागू करने में हो रही देरी पर गहरी चिंता जताई और इसे शीघ्र लागू करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान बोर्ड प्रबंधन बिजली बोर्ड को चलाने में विफल रहा है। कामेश्वर शर्मा नगरोटा बगवां में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान बोल रहे थे, जिसमें कांगड़ा जिला से सैंकड़ों कर्मचारियों व पेंशनर्ज ने भाग लिया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन ने यूनियन के संस्थापक नेता स्व. ओपी भारद्वाज की 41वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बिजली बोर्ड में मार्च के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वित्तीय लाभ अभी तक नहीं मिल पाए हैं, वहीं कर्मचारियों व पेंशनर्ज की करोड़ों रुपए की वित्तीय देनदारियां पिछले छह महीने से बोर्ड के पास लंबित पड़ी है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बोर्ड में तुरंत एक स्थायी प्रबंध निदेशक लगाने की मांग की है। इस अवसर पर यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिन चार छोटी जलविद्युत परियोजनाओं को बोर्ड को दिया गया था, बोर्ड प्रबंधन द्वारा इनका काम शुरू करने के बजाय इनके निर्माण से जुड़े कार्यालयों को ही बंद कर दिए गया है। उन्होंने बिजली बोर्ड में लगे सभी आउटसोर्स कर्मियों को बिजली बोर्ड में समायोजन करने की मांग की है। इस अवसर पर आरआर राणा, विजय भंडारी, कुलदीप खरबाड़ा के अतिरिक्त यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।