निकारागुआ की पलासियोस बनीं मिस यूनिवर्स-2023

By: Nov 20th, 2023 12:05 am

टॉप-10 से बाहर हुईं भारत की श्वेता शारदा

एजेंसियां — सैन साल्वाडोर

मध्य अमरीकी देश निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस ने वर्ष 2023 के लिए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है। इस अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में उनके देश की यह पहली जीत है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 72वां संस्करण शनिवार रात अल साल्वाडोर के सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में आयोजित किया गया था, जिसमें पलासियोस ने मिस इंडिया श्वेता शारदा सहित 83 अन्य देशों की प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यह खिताब अपने नाम किया।

इस कार्यक्रम में मिस थाईलैंड एन्टोनिया पोर्सिल्ड पहली रनरअप और मिस आस्ट्रेलिया मोरया विल्सन दूसरी रनरअप रहीं। पलासियोस को अमरीका की आर बोनी गेब्रियल ने ताज पहनाया, जिन्होंने वर्ष 2022 के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उधर, भारत की श्वेता शारदा शीर्ष 20 प्रतियोगियों की सूची में जगह बनाने में सफल रहीं। हालांकि वह टॉप-10 में जगह नहीं बना पाईं। आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल मिस दिवा ने सौंदर्य प्रतियोगिता में श्वेता शारदा के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App