फार्मासिस्ट डाक्टर-मरीज के बीच महत्त्वपूर्ण कड़ी

By: Nov 22nd, 2023 12:16 am

महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय फॉर्मेसी सप्ताह का शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के स्कूल आफ फॉर्मेसी द्वारा राष्ट्रीय फॉर्मेसी सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, कुलाधिपति के नांमाकित सुरेश गुप्ता, मुख्यातिथि डा. मनीष गर्ग, स्कूल ऑफ फ ॉर्मेसी की निदेशिका प्रो. (डा.) मोना पिपलानी, रजिस्ट्रार डा. पंकज नांगलिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नानकपुर डा. मनीष गर्ग, उपस्थित रहे। डा. मनीष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट होने के नाते आप अपने व्यवहार, ज्ञान और मार्गदर्शन से मरीजों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि फ ार्मासिस्ट डाक्टर और मरीज के बीच एक महत्वपूर्ण कडी है।

महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के स्कूल आफ फॉर्मेसी की निदेशिका प्रो. (डा.) मोना पिपलानी ने राष्ट्रीय फॉर्मेसी सप्ताह-2023 के उद्द्याटन समारोह के अवसर पर कहा कि फार्मासिस्ट का कौशल और ज्ञान मरीजों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक फार्मासिस्ट दवाओं के लाभ और दुष्प्रभावों के बारे में जनता का जागरूक कर सकता है। इस अवसर पर स्कूल ऑफ फॉर्मेसी के प्राध्यापक डा. राजेश की देखरेख में कालूझंडा गांव में एक मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया। कुलाधिपति के नांमाकित सुरेश गुप्ता ने इस प्रकार के आयोजनो में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं छात्रों को अपने ज्ञान से मानव जाति की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, कुलाधिपति के नांमाकित सुरेश गुप्ता और रजिस्ट्रार डा. पंकज नांगलिया ने स्कूल ऑफ फार्मेसी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।