Punjab : फिनिश एजुकेशन मॉडल लांच, कैंब्रिज एजुकेशन लैब की भारतीय स्कूल ओनर्स के लिए नई पहल

By: Nov 22nd, 2023 12:05 am

नीलम ठाकुर — मोहाली

भारतीय मूल के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी एल्यूमी सुयश भट्ट द्वारा स्थापित एक एडटेक स्टार्टअप, कंैब्रिज एजुकेशन लैब ने फिनलैंड एजुकेशन एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम शुरू करने के लिए नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस (एनआईएसए) के साथ सहभागिता की है। इस नई और एक बड़ी पहल में 24 भारतीय स्कूल ओनर्स ने 22 अक्तूबर से 28 अक्तूबर, 2023 तक फिनलैंड के हेलसिंकी और तुर्कू की यात्रा की। इन 24 स्कूलों में से 10 स्कूलों ने अंबाला, चंडीगढ़ और पंचकूला सहित हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। हेलसिंकी और तुर्कू शहरों में छह दिनों की जानकारी से भरपूर इस सफर के दौरान आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का उद्देश्य अपने उल्लेखनीय दृष्टिकोण और परिणामों के लिए दुनिया भर में मनाए जाने वाले इनोवेटिव फिनिश एजुकेशन मॉडल की गहन समझ प्रदान करना है।

कैंब्रिज लैब के संस्थापक श्रीसुयश ने इंडियन एजुकेशन सिस्टम को और बेहतर बनाने की इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्टूडेंट्स, शिक्षक और भारतीय स्कूल कम्युनिटी के सभी हितधारक के लिए विकसित किए जा रहे कई हाउसिंग और ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से फिनलैंड प्रोग्राम इंडियन एजुकेशन सिस्टम को बदलने की दिशा में पहला कदम है। मुख्य आकर्षण यह था कि फिनिश एजुकेशन सिस्टम में टेक्नोलॉजी को कैसे इंटीग्रेट किया जाता है, जिससे स्टूडेंट्स को आकर्षक, गहन सीखने के अनुभव तैयार होते हैं। एनआईएसए के प्रेसिडेंट डा कुलभूषण शर्मा ने कहा कि इस यात्रा ने हमारे स्कूल के नेताओं को यह देखने का मौका दिया। (एचडीएम)