पंजाब में 12वीं के प्रश्नपत्र होंगे डिजिटल, इसी सेशन में होने वाले एग्जाम से लागू होगा आदेश
इसी सेशन में होने वाले एग्जाम से लागू होगा आदेश, कम लागत के साथ पेपर लीक का खतरा नहीं
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अब प्रैक्टिकल परीक्षा (2023-24) का प्रश्न पत्र डिजिटल माध्यम से तैयार करेगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए परीक्षा स्टाफ और अन्य स्टाफ की ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेनिंग 24 नवंबर तक चलेगी। इसे लेकर 29 नवंबर को मॉक टेस्ट भी होगा। जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत होगी, जिसके लिए 56 परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है। केंद्र में डमी परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। यदि यह सफल रहा, तो अगले शैक्षणिक वर्ष से संबंधित 12वीं की परीक्षा का प्रश्न पत्र डिजिटल माध्यम से भेजा जाएगा।
बता दें कि सरकार यह फैसला बोर्ड की लागत कम करने और पेपर लीक से बचने के लिए ले रही है। बोर्ड मानकर चल रहा है कि इससे लागत काफी हद तक कम हो जाएगी। इससे पहले पंजाबी विषय का पेपर भी डिजिटल माध्यम से भेजा जा चुका है और बोर्ड का वह अनुभव सफल रहा था। क्षेत्रीय प्रबंधकों को जारी निर्देश में कहा गया है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, होम साइंस के प्रश्न पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किए जाएंगे। यह पोर्टल पासवर्ड और एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेगा। परीक्षा इन विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा आयोजित की जाएगी।