108MP कैमरा के साथ Redmi Note 13R Pro लांच, जानें कीमत और फीचर
नई दिल्ली। Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note13R लांच किया है। यह एक मिडरेंज फोन है जो 108MP कैमरा के साथ आपको फोटोग्राफी का आनंद देगा। फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी की स्टोरेज मिलेगी। आप इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड जैसे तीन रंगों में खरीद सकते हैं। हालांकि अभी ये स्मार्टफोन चीन में लांच हुआ है।
फोन के फीचर की बात करें तो Redmi Note 13R Pro में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसमें पंच-होल डिजाइन है। यह डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल का पूर्ण HD+ रिजॉल्यूशन प्रदान करता है, जो 409ppi का पिक्सेल डेंसिटी देता है। यह डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट भी प्रदान करता है। स्मार्टफोन में 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन MIUI 14-आधारित Android 13 पर चलता है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 108MP कै मेन कैमरा मिलेगा, इसके साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो आप इस स्मार्टफोन को 1999 युआन यानी करीब 24 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App