इशान अख्तर- राकेश वालिया को शान-ए-भारत अवार्ड

By: Nov 22nd, 2023 12:10 am

बिलासपुर। मनाली में आयोजित राष्ट्रीय फाउंडेशन हिमाचल एकता मंच द्वारा हिमाचल में वॉटर स्पोटर््स को बढ़ावा देने हेतु जिला बिलासपुर के इशान अख्तर एवं पोंग डैम व लुहणु वॉटर स्पोटर््स सेंटर के प्रभारी राकेश कुमार वालिया को शान-ए-भारत अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दिल्ली की प्रमुख समाजसेविका एवं लेखिका डॉक्टर ज्योत्सना जैन ने हिमाचल एकता मंच द्वारा मनाली में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर के इशान अख्तर एवं लुहणु वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर के प्रभारी राकेश कुमार वालिया को शान-ए-भारत अवार्ड से सम्मानित किया।

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में वॉटर स्पोटर््स को बढ़ावा देने हेतु एवं ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल वॉटर स्पोट्र्स के राज्य महासचिव इशान अख्तर एवं अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान पोंग डैम एवं लुहणु वॉटर स्पोटर््स सेंटर के प्रभारी राकेश कुमार वालिया सक्रिय कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य संयोजक इशान अख्तर युवाओं को नशे के दल-दल से बचने के लिए हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के बैनर तले सक्रिय कार्य कर रहे हैं।