शिमला-जालंधर-अमृतसर-रोहतक सेमीफाइनल में, अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के रोचक मुकाबले

By: Nov 21st, 2023 12:06 am

नगर संवाददाता— ऊना

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में खेली जा रही नॉर्थ जोन अंतरविश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन क्वार्टर फाइनल के चार मैच खेले गए। आयोजन सचिव डा. राजकुमार ने बताया कि क्वार्टर फाइनल के दो मैच जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला ऊना और दो मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में खेले गए। पहला क्वार्टर फाइनल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के बीच इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में खेला गया। इसमें शिमला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 139 रन बनाए। 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 85 रनों पर सिमट गई। दूसरा मैच पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला और लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जालंधर के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला ऊना में खेला गया। पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 58 रन बनाए। 58 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जालंधर ने 8.3 ओवर में 10 विकेट से जीत लिया। तीसरा मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर (पंजाब) और कुमायूं विश्वविद्यालय नैनीताल के बीच खेला गया।

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 112 रन बना सकी। 112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमायूं विश्वविद्यालय नैनीताल 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। चौथा मुकाबला जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला ऊना के मैदान में खेला गया। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ। दिल्ली विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 89 रन बना सकी। 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की टीम भी 20 ओवरों में दस विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। फिर दोनों टीमों के हार-जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में दिल्ली विश्वविद्यालय ने नौ रन बिना विकेट खोए बनाए। जवाब में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की टीम ने सुपर ओवर में एक विकेट खोकर 11 रन बनाए और सेमीफाइनल में पहुंच गई।