स्टेट खेलने निकली सिरमौर की कबड्डी टीम

By: Nov 22nd, 2023 12:16 am

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
49वीं जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन ने लडक़ों की टीम को रवाना किया। यह प्रतियोगिता जिला बिलासपुर में 22 नवंबर से शुरू हो रही है।

जिला सिरमौर कबड्डी टीम लडक़ों के कैंप में जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा पहुंचे। उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए सभी खिलाडिय़ों को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कबड्डी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सतीश कपूर, टीम के कोच टीका राम ठाकुर, पूरन ठाकुर, अमित धीमान, अरुण शर्मा, नीरज कंवर व जिला सिरमौर कबड्डी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।