रास्ता रोककर किया गाली-गलोज मारपीट करने की दी धमकी, मामला दर्ज
निजी संवाददाता-कसौली
पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, जानकारी के अनुसार लखविंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव बरागू, डाकघर पट्टा महलोग, तहसील कसौली, जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि यह ग्राम पंचायत पट्टा बाडिय़ां से मीटिंग के पश्चात अपने घर बरागू जा रहा था, जब यह करीब 3.30 बजे अपने घर से ऊपर जोहड़ी के पास पहुंचा तो इसके गांव के हरप्रीत सिंह और सतनाम सिंह जो कि इसके साथ पंचायत में ही थे, इसके पीछे-पीछे आए तथा इसका रास्ता रोककर कहने लगे कि तू पंचायत में क्या बोल रहा था, कि तू गांव में बावड़ी नहीं बनने देगा।
इतना कहने पर इसे गालियां और जान से मारने की धमकियां देने लगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों ने इसके साथ मारपीट की। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एएसपी सोलन योगेश रोल्टा ने की है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App