हमारा कालेज वापस करो के नारों से गूंजा सुबाथू
डिग्री कालेज का सरकारी अधिग्रहण रद्द होने की सूचना के बाद छात्रों ने सरकार के फैसले के खिलाफ निकाली रैली
कपिल गुप्ता-सुबाथू
जिला सोलन के सुबाथू डिग्री कालेज का सरकारी अधिग्रहण रद्द होने की सूचना के बाद सुबाथू में मंगलवार को कालेज छात्र छात्राओं ने मंत्रिमंडल के फैसले का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को कालेज के छात्र छात्राओं ने कालेज परिसर से लेकर पूरे सुबाथू क्षेत्र में रैली निकाली और जमकर नारेबाजी करते हुए हमारा कालेज वापस करो-वापस करो की मांग की। कालेज छात्र-छात्राओं की माने तो उनकी परीक्षा भी नजदीक आ गई है। ऐसे में कालेज के सरकारीकरण रद्द होने से उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा।
उनका कहना है की जब ये कालेज सरकारी हुआ तभी उन्होंने इस कालेज में दाखिला लिया था, लेकिन जब उनकी वार्षिक परीक्षा नजदीक आ गई है तो एकदम से कालेज का सरकारीकरण रद्द कारण न्याय संगत नहीं है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने सोमवार को कालेज के सरकारी अधिग्रहण रद्द होने की सूचना जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से कालेज के सूचना पट्ट पर कालेज को सरकारी दर्जा मिल चुका था, जिससे क्षेत्र के लोग बेहद खुश थे। लेकिन अब सरकारी अधिग्रहण रद्द होने की सूचना मिलते ही विपक्ष के नेता सत्ताधारी सरकार की चुटकी लेते हुए कांग्रेस पार्टी को झूठ की दुकान बता रही है। (एचडीएम)