सर्वे पूरा, अब राहत एवं पुर्नवास का काम पकड़ेगा तेज रफ्तार, गगल हवाई अड्डे की बाउंडरी भी हुई मार्क

By: Nov 21st, 2023 12:08 am

सर्वे सहित आरएंडआर प्लान की रिपोर्ट जाएगी सरकार के पास

पवन कुमार शर्मा-धर्मशाला

कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए चल रहे सर्वे का कार्य फाइनल दौर में पहुंच गया है। प्रभावित क्षेत्र में आने वाले अधिकतर लोगों की आपत्तियों के निपटारे का कार्य भी करीब पूरा होने को है। ऐसे में अब राहत एवं पुर्नवास का काम भी गति पकडऩे वाला है। रिलीफ एंड रि-हैबिलिटेशन के लिए हालांकि सर्वे के साथ ही काम चल रहा है, लेकिन सर्वे का काम पूरा होते ही इस दिशा में प्रयास तेज हो जाएंगे। उसके बाद प्रदेश सरकार को प्रभावित क्षेत्र की संपत्तियों एवं अन्य कुल खर्चों को लेकर पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अब कुछ दिनों के बाद ही कांगड़ा एयरपोर्ट के सर्वे संबंधि कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत देने और उनके पुनर्वास की योजना तैयार कर आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इसके लिए संबंधित एजेंसियां कार्य कर रही हैं।

कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार कहां तक होगा और कितना क्षेत्र एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जरूरी है, इसके लिए बाउंडरी फाइनल करने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। मौजूदा दौर में उन केसों को निपटाने का अंतिम दौर चल रहा है, जिन संपत्तियों में कुछ विवाद थे या कोई लोग बाहर होने के कारण समय पर अपने विवादों का निपटारा नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब इस सारी प्रक्रिया को अधिक समय नहीं लगेगा। राजस्व विभाग इस दिशा में लगातार काम कर रहा है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के सर्वे का कार्य 95 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। अब अंतिम दौर में चल रहे इस कार्य में विवादित मामलों को हल करने का काम चल रहा है। इसके साथ ही आर एंड आर की अगली प्रक्रिया को गति दी जाएगी। -एचडीएम

सर्वे का फाइनल दौर

उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल का कहना है कि कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारकरण प्रदेश सरकार की प्राथतिकताओं में है ऐसे में इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान का कहना है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए सर्वे का कार्य फाइनल दौर में चल रहा है। इसके लिए राहत एवं पुनर्वास का कार्य भी गति पकड़ेगा।