देश को आजाद कराने वाली कांग्रेस; खडग़े ने साधा निशाना, बीजेपी और RSS ने खून का कतरा तक नहीं बहाया

By: Nov 21st, 2023 12:06 am

पंडित जवाहरलाल नेहरू और बाबासाहेब अंबेडकर ने मिलकर बनाया देश का संविधान

राजस्थान में फिर कांग्रेस सरकार बनने पर पूरी करेंगे सात गारंटियां

एजेंसियां — जयपुर

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इनके लोगों ने देश के लिए कुछ नहीं किया है। सिर्फ बड़ी-बड़ी बाते करते हैं। खडग़े ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में चुनावी रैली करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने वाली कांग्रेस है। बीजेपी और आरएसएस ने खून की बूंद का कतरा तक नहीं बहाया है। कितने बीजेपी के लोग जेल गए हैं। कितने बीजेपी के लोग देश के लिए लड़े हैं। कांग्रेस पंजाब, हरियाणा, एमपी और पश्चिम बंगाल सहित सभी जगहों पर लड़ी है। पंडित जवाहरलाल नेहरू और बाबासाहेब अंबेडकर ने मिलकर देश का संविधान बनाया। खडग़े ने दावा किया कि राजस्थान में उनकी पार्टी ने जो चुनावी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। कांग्रेस ने राज्य में सात गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा है कि दोबारा सत्ता में आने पर वह इन्हें लागू करेगी।

इन सात गारंटियों में परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपए की वार्षिक सम्मान राशि देना, 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देना, पशुपालकों से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कानून बनाना, सरकारी कालेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप देना, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख तक का बीमा कवर शामिल है।