पिच भारत पर बैकफायर कर गई, टीम इंडिया की हार के बाद रिकी पोंटिंग ने विकेट को लेकर मारा ताना
एजेंसियां— अहमदाबाद
टीम इंडिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम की धीमी पिच पर वल्र्ड कप 2023 का फाइनल हार गई। मैच से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा थी। हर कोई पिच को लेकर ही बात कर रहा था। अब भारत की हार के बाद भी पिच को लेकर चर्चा हो रही है। भारत की हार के बाद कमेंट्री में बात कर रहे रिकी पोंटिंग ने कहा, आज यह काफी ज्यादा सब कॉन्टिनेंट जैसी कंडीशन थी। साफ साफ बोलूं, तो विकेट जो बनाया गया था वह शायद भारत पर बैकफायर कर गई। क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले रिकी पोंटिंग ने बताया कि पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी परेशान थे। फिर पोंटिंग ने उन्हें समझाया था।
रिकी पोंटिंग ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी इस पिच को लेकर चिंतित थे। पर मैंने उनसे कहा कि पिच के बारे में चिंता मत करो। यह एक क्रिकेट पिच है, यह 22 गज लंबी है और बस वहां जाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलें और उन्होंने आज ऐसा किया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि पिच की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत पर हावी होने का मौका मिल गया। भारत अभी भी मजबूत टीम है, लेकिन पिच ने ऑस्ट्रेलिया को मौका दे दिया।