जीरकपुर से दो संदिग्ध गिरफ्तार; पुलिस की कार्रवाई, टैक्सी में बिठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा

By: Nov 22nd, 2023 12:06 am

विक्रम जीत — डेराबस्सी

डेराबस्सी पुलिस ने जीरकपुर की शिवा एनक्लेव सोसायटी से एक गाड़ी और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों इलाके में एक गिरोह टैक्सी में सवारियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रमुख डेराबस्सी सहायक इंस्पेक्टर अजितेश कौशल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने शिवा एन्क्लेव सोसायटी में छापा मारा और वहां खड़ी एक ईटीओएस गाड़ी और फ्लैट में रहने वाले दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। कुछ दिन पहले इसी गैंग ने एक कंपनी के फील्ड मैनेजर बसंत विहार ढकोली निवासी नरेंद्र कुमार को टैक्सी में बैठाकर लूटपाट की थी। नरेंद्र कुमार ने करनाल हरियाणा जाने के लिए जीरकपुर के सिंहपुरा चौक से टैक्सी ली थी। टैक्सी में ड्राइवर आगे बैठा था और पिछली सीट पर पहले से ही तीन युवक बैठे थे।

वे टैक्सी को डेराबस्सी से सरकारी कॉलेज रोड की तरफ ले गए और रास्ते में एक सुनसान जगह पर रोककर नरेंद्र कुमार से मारपीट की और उससे 1.40 लाख रुपये और 24 हजार रुपये गूगल पय के माध्यम से अपने परिचित के खाते में भेज दिए। पुलिस को दिए अपने बयान में शिकायतकर्ता ने बताया था कि जिस टैक्सी मे उसे लूटा वह सफेद रंग की इटियोस थी और उसमें सवार लोग एक दूसरे को गोपी और दीपू कहकर बुला रहे थे। बात करने पर थानाध्यक्ष सहायक इंस्पेक्टर अजितेश कौशल ने जीरकपुर की उक्त सोसायटी में एक गाड़ी और कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच अभी चल रही है और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। (एचडीएम)