वाह! शाहतलाई व्यापार मंडल के प्रधान ने लौटाया श्रद्धालु का पर्स

By: Nov 22nd, 2023 12:18 am

शाहतलाई। बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में पंजाब के श्रद्धालु का गिरा पर्स लौटाकर व्यापार मंडल के प्रधान ने ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी के अनुसार शाहतलाई के मुख्य चौक पर लगे वाटर कूलर के पास पंजाब से बाबा जी के दर्शनार्थ आए एक श्रद्धालु का पर्स गिरा था। पर्स पर व्यापार मंडल शाहतलाई के प्रधान राजेश कौशल की नजर पड़ी। राजेश कौशल ने जब पर्स को उठाकर देखा तो उसमें 26 सौ रूपए नगद, कुछ आईडी कार्ड व अन्य कागजात भी थे। उन्होंने पर्स में रखे कागजातों में मिले मोबाइल फोन पर काल की तो उस पर सुखविंदर सिंह नवांशहर पंजाब ने बात की।

राजेश कौशल ने उसके पर्स के बारे में पूछताछ की जिस पर सुखविंदर सिंह नवांशहर पंजाब ने पर्स बारे सारा विवरण दिया तथा सही जानकारी देने पर राजेश कौशल ने पर्स वापिस लौटा दिया। बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई आए श्रद्धालु सुखविंदर सिंह नवांशहर पंजाब निवासी ने बताया कि उसके गुम हुए पर्स में 2600 नगद थे और उसके महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट थे। उसने व्यापार मंडल शाहतलाई के प्रधान राजेश कौशल का पर्स लौटाने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि उसने तो पर्स के मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन राजेश कौशल ने उनका पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App