तलवारबाजी में छाए चलेट के छात्र
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाकर जीमे नौ मेडल
स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
क्षेत्र के स्कॉलर स्टेयरस स्कूल चलेट के विद्यार्थियों ने राजय स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में दमखम दिखाते हुए नौ पदक अपने नाम किए हैं। स्कूल के चेयरमैन हर्ष शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय तलवारबाजी में विद्यार्थियों ने नौ मेडल जीतकर कूल एवं जिला का नाम चमकाया है। जिसके लिए विद्यार्थी,अभिभावक एवं अध्यापक बधाई के पात्र हैं। प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि अंडर-12 लड़कियों के वर्ग में पूर्वी, कृधा और आराध्या ने स्वर्ण तथा रुजलारीत ने रजत पदक और कृतिका ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-12 लडक़ों के वर्ग में रितेश ने कांस्य पदक झटका अंडर-14 लडक़ों के वर्ग में शिवांश शर्मा ने रजत पदक तथा लड़कियों के वर्ग में वर्णिका ने कांस्य पदक झटका।
स्कूल के छात्र स्वस्तिक शर्मा ने 14 वर्ष की आयु में 17 लडक़ों के वर्ग में कांस्य पदक जीता। स्कूल पहुंचने पर इन विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। उक्त खिलाड़ी 19 से 22 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं, स्कूल के एमडी हर्ष शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्कूल प्रांगण में अभ्यास वर्ग लगाया जा रहा है। जिसमें एनआईएस प्रशिक्षित कोच सुनील खिलाडिय़ों को गुर सिखाएंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App